शहर के स्वामी विवेकानंद नगर क्षेत्र में टोटका चौराहा नाम से पहचाने जाने वाले चौराहे का नाम अब आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा - मुंडा के नाम पर रखा जाएगा। इसे लेकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा विकास प्राधिकरण के कमिश्नर को पत्र लिखा है। दिलावर ने कमिश्नर को

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लिखे पत्र में कहा कि चौराहा आबादी क्षेत्र में है। रोशनी के अभाव में यहां समाजकंटक अवैध गतिविधियों में लिप्त रहते है। चौराहे का नाम टोटका चौराहे के नाम से प्रचलित हो गया है। उन्होंने चौराहे का समुचित विकास करने व चौराहे का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखने और चौराहे पर बिरसा मुंडा की मूर्ति लगाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मानने का फैसला किया है।