क्षेत्रीय विधायक की नई सुन रहे अधिकारी, जिला अध्यक्ष कह रहे जांच की बात* 

सी आर एफ की सड़क में हो रहा भ्रष्टाचार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

(अशोक विश्वकर्मा) पन्ना।

गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के विकास को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद व पूर्व मंत्री के प्रयासों से दो राष्ट्रीय राज्य मार्ग राष्ट्रीय राज्य मार्ग 39 और राष्ट्रीय राज्यमार्ग 943 को जोड़ने की दृष्टि से सकरिया से डिघोड़ा तक सड़क निर्माण दूरी लगभग 29 किलोमीटर तक सी आर एफ योजनान्तर्गत उन्नयन कार्य की स्वीकृति दिलवाई थी जिसकी लागत राशि 67 करोड़ से होना स्वीकृत होकर शिलयान्यास भी करवा दिया गया था। जिसका निर्माण कार्य भी विगत कई महीनों से चालू है। चूंकि यह सड़क पूर्व में पी डब्ल्यू डी विभाग और प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित हुई थी, जो कि सिंगल रॉड थी जिस पर भारी वाहनों को चलन भी बढ़ गया था जिससे सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था मे हो गई थी ।मगर सड़क के उन्नयन कार्य होने के वावजूद भी ठेकेदार द्वारा सड़क के पूर्व में बने सड़क के बेस की जांच करवाएं बगैर ही सड़क के दोनों तरफ घटिया स्तर का मटैरियल का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है, साथ ही पुलियों के निर्माण में भी काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आलम इस कदर है कि पुलियों के जॉइंट खुल रहे,सड़क पर डलने वाला बेस जो कि निर्धारित मापदंड के अनुसार होता है मगर गुणवत्ता विहीन बेस होने के चलते वह सड़क का बेस मैदा की तरह फूल रहा है।सड़क में हो रहे भ्रष्टाचार से नाराज होकर खुद गुन्नौर विधानसभा के विधायक डॉ राजेश वर्मा भी अपनी नाराजगी जताते हुए पन्ना कलेक्टर को जांच करवाने के लिये पत्र जारी किया था मगर ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की साठगांठ इस कदर मजबूत है कि क्षेत्रीय विधायक की शिकायत को भी नज़र अंदाज़ कर दे रहे हैं।

*इनका कहना है,*

मामला संज्ञान में लाया गया है,वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाकर,जांच करवाई जाएगी।

*-ब्रजेन्द्र मिश्रा*

जिला अध्यक्ष, भाजपा

*इनका कहना है,*

मामला मेरे संज्ञान में है, मटेरियल की जांच के कलेक्टर को पत्र लिखा गया था, मगर अभी उनके द्वारा कोई जबाब नही दिया गया।

*-डॉ. राजेश वर्मा*

विधायक (भाजपा) गुन्नौर विधानसभा

*इनका कहना है,*

भाजपा की सरकार में पन्ना जिले में भ्रष्टाचार हावी है।अधिकारी मनमानी कर रहे, क्षेत्रीय विधायक की ही नई सुन रहे । सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले मटेरियल की जांच होना चाहिए ।सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।

*-दीपचन्द्र अग्रवाल*

जिला महामंत्री, कॉंग्रेस कमेटी पन्ना