सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री का किया स्वागत
बून्दी। राजस्थान सरकार के स्वतंत्र प्रभार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात कर स्वागत अभिनंदन किया। शनिवार रात को मंत्री गौतम कुमार दक से श्री सर्राफ़ा संस्थान के सचिव नवरत्न बील्या व पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव आशुतोष तोतला ने मुलाकात कर स्वागत अभिनंनदन किया। इस दौरान चितौड़गढ़ जिले की बस्सी के पूर्व उप प्रधान सी पी नामधरानी, माहेश्वरी पंचायत संस्थान बूंदी के सह प्रचार मंत्री विनोद कुमार मंत्री भी मौजूद रहे।