राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कमजोर दिखी बीजेपी, विधानसभा उपचुनाव में अपनी इमेज को बदल देना चाहती है, जिसके लिए जरूरी है. इन चुनावों में जीतना. हालांकि जिन 5 सीटों पर उपचुनाव वहां का गणित थोड़ा हट कर है. ऐसे में बीजेपी ने एक नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है, जिसकी बदौलत पार्टी जीत की संभावना तलाश रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इस नए फॉर्मूल के तहत काम कर रहे हैं. जिसके तहत पांचों सीटों के लिए प्लान तैयार है. पहला कदम पार्टी की तरफ से प्रभारी नियुक्ति कर कर दिया गया है. इन उप चुनावों को लेकर बीजेपी कितनी गंभीर है, ये इस बात से समझें की कई कद्दावर चेहरे इस बार उपचुनाव के प्रचार के दौरान दिख सकते हैं. बीजेपी ने राजस्थान में कास्ट सिस्टम को देखते हुए अब नए फॉर्मूला तैयार किया है. अगर पार्टी की तरफ से तैनात किए गए प्रभारी नेताओं को देखें तो आपको भी ये गणित समझ आ जाएगा. जिन 5 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें दौसा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनूं और देवली उनियारा है.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं