राजस्थान के भरतपुर जिले में धर्म परिवर्तन मामला सामने आने से हर कोई हैरान है। दरअसल, सिमको रेलवे फाटक संख्या 39 के निकट एक मकान में शुक्रवार विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने सभा में घुसकर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की तो जमकर हंगामा हुआ। भरतपुर जिले में सिमको रेलवे फाटक संख्या 39 के निकट हंगामे की सूचना मिलने पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची। शांतिभंग होते देख पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रहे 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक व्यक्ति की ओर से की गई शिकायत को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा मामला सामने आया है। पांच महीने पहले फरवरी माह में भी इस तरह का मामला सामने आया था। असल में भरतपुर व डीग जिले में धर्मांतरण के कार्यक्रम कराकर पिछड़े वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टारगेट किया जा रहा है। गिरोह पहले ऐसे परेशान परिवारों की लिस्ट बनाता है, फिर उन्हें खुद से जोड़ने के लिए समझाता है। एक-दो कार्यक्रमों में उन्हें साधारण तरीके से बुलाया जाता है। तीसरे कार्यक्रम में उन्हें दिमागी रूप से धर्मांतरण के लिए मजबूत कर दिया जाता है। किसी को 10 हजार तो किसी को 20 हजार रुपए महीने तनख्वाह का भी लालच दिया जाता है।