iQOO 13 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस बीच कंपनी ने अपने पुराने मॉडल iQOO 12 की कीमत कम कर दी है। अब इसे भारी डिस्काउंट बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। नई कीमत अमेजन इंडिया की साइट पर लाइव है। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
iQOO 13 को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस बीच नए फोन की लॉन्चिंग से पहले iQOO 12 की कीमत भारत में घटा दी गई है। इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 59,999 रुपये थी। हालांकि, अब इसकी कीमत घटाकर 52,999 रुपये हो गई है। इसके लिए अलावा ग्राहक चुनिंदा बैंक ऑफर्स के जरिए 3,000 रुपये तक अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। iQOO 12 पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे पुराने फोन को एक्सचेंज कर ग्राहक एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं। नई कीमत को अमेजन इंडिया की साइट पर देखा जा सकता है।