पीटीआई। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका लगा है। विधायक बंदला कृष्ण मोहन रेड्डी ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। रेड्डी के साथ ही विधानसभा चुनाव से अब तक बीआरएस के सात विधायक कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सीएम रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में ज्वाइन की कांग्रेस

कृष्ण मोहन रेड्डी गडवाल से विधायक हैं। उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा।

और विधायक छोड सकते हैं बीआरएस

बीआरएस विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है।अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में बीआरएस के और भी विधायक सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

छह एमएलसी ने भी छोड़ा साथ

गुरुवार को भी बीआरएस को बड़ा झटका लगा था। पार्टी के छह एमएलसी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। 40 सदस्यीय तेलंगाना विधान परिषद में अब कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 हो गई है।