राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने की जबकि मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम ने की। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के कार्यक्रम में पहुंचने पर राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसके सिंह ने उनका स्वागत किया इस मौके पर वर्ष 2022 व 2023 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 18257 डिग्रियां दो चांसलर गोल्ड मेडल दो वाइस चांसलर गोल्ड मेडल प्रदान किए गए वहीं विभिन्न ब्रांच में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 44 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदकों का वितरण किया गया। इस मौके पर वाइस चांसलर एसकेसिंह ने यूनिवर्सिटी का प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस मौके पर सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश का भविष्य है उनको देश के हित में आगे चलकर कार्य करना है।