राष्ट्रीय सुरक्षा और फर्जी तरीके से सिम का उपयोग रोकने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड अपने मोबाइल उपभोक्ताओं की डिजिटल केवाईसी को लेकर गंभीर है। टेलीकॉम रेगुलरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी के निर्देश हैं। 11 जुलाई तक आधार कार्ड के जरिए केवाईसी नहीं कराने पर अगले ही दिन से मोबाइल सेवाएं बंद कर दी जाएगी। बूंदी बीएसएनएल प्रचालन के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि बीएसएनएल के जिन उपभोक्ताओं द्वारा पेपर फॉर्म सीएएफ भरकर मोबाइल सिम (प्रीपेड या पोस्टपेड) ली गयी थी उन उपभोक्ताओं को दूरसंचार विभाग के निर्देशानुसार डिजिटल केवाईसी कराना निर्देशित किया गया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उन्होने बताया कि ऐसे सभी बीएसएनएल मोबाइल के उपभोक्ताओं से निवेदन किया जाता है कि वे अपने निकटतम बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र या बीएसएनएल अधिकृत फ्रेंचाइजी, रिटेलर की दुकान पर अपने आधार कार्ड को साथ ले जाकर केवाईसी अवश्य करवाए। केवाईसी कराने के बाद उपभोक्ता देश की सबसे सस्ती स्वदेशी मोबाइल सेवाओं के लाभ जारी रख सकेंगे ।

केवाईसी के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर ओटीपी साझा न करें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें।