ब्लॉक सामाजिक अधिकारिता विभाग में दो साल से लगा ताला।

केशोरायपाटन 

आम जनता बूंदी तक लगा रही है चक्कर

केशोराय पाटन पंचायत समिति के पास ब्लॉक उपखंड मुख्यालय में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग पिछले 2 साल से ताला लगा हुआ है आम जनता द्वारा विभाग संबंधित कार्य करवाने के लिए बूंदी जाना पड़ रहा है विभाग में केशोरायपाटन उपखंड ब्लॉक में सभी पद खाली पड़े हैं इससे संबंधित अधिकारी भी जानकर अनजान बने हुए हैं पंचायत समिति सदस्य देवकिशन मीणा, ब्रह्मानंद मीणा ,पार्षद उमेश मीणा ने मंत्री को शिकायत भेजिए और उपखंड ब्लॉक पर कार्यालय पुन चालू करने की मांग की गई है