राजस्थान पुलिस क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो इस वक्त चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने राजस्थान पुलिस को बधाई देते हुए पिछले 4 सालों में हुए फायर आर्म्स के उपयोग का डेटा जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 2023 के मुकाबले 2024 में फायरिंग प्रकरण में करीब 42 प्रतिशत की कमी आई है. दिनेश एमएन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '2024 की पहली छमाही में गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने के लिए राजस्थान पुलिस को बधाई. राजस्थान पुलिस के निरंतर प्रयासों से इस वर्ष अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटनाओं में हत्या और घायल होने की घटनाओं में भारी कमी आई है. डेटा के अनुसार, वर्ष 2022 में जून तक फायरिंग के सबसे ज्यादा 272 मामले दर्ज हुए थे, जिनकी वजह से 151 लोग घायल हुए थे, जबकि 30 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि वर्ष 2023 जून तक यह मामले घट कर 265 पर आ गए थे. लेकिन इस दौरान घायलों की संख्या बढ़कर 183 हो गई थी, जबकि मृतकों की संख्या 27 रही थी. वर्ष 2021 के आंकड़ों पर गौर करें तो जून तक फायरिंग के 223 मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 129 लोग घायल हुए थे, जबकि 32 लोगों की मौत हो गई थी.