सत्रारंभ में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण से विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह का हुआ आयोजन

बूंदी। महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूसीईईओ स्तरीय निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक राजेन्द्र कुमार व्यास, सहायक निदेशक धनराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी युवराज सिंह, एसडीएमसी सदस्य एवं पार्षद टीकमचंद जैन, एसडीएमसी सदस्य महेश पौटोदी एवं प्राचार्या कनक शर्मा मंचासिन रहे।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विभाग का निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण और अमृत पर्यावरण महोत्सव ’एक पेड़ देश के नाम’ के तहत सघन वृक्षारोपण पर काफी फोकस हैं। इस दौरान इन्होंने विद्यार्थियों के साथ साथ सभी कर्मचारियों को भी कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने और उनकी सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी लेने की भी बात कही। प्राचार्या कनक शर्मा ने कहा कि सत्र के आरंभ में ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा और उनकी पढ़ाई अच्छे से हो सकेगी। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण के पश्चात विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इससे पहले जयपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालय में देखा गया। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था जिले के समस्त पीईईओ एवं यूसीईईओ स्तर के विद्यालयों में की गई थी। कार्यक्रम में यूसीईईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थीगण, अभिभावकगण, एसएमसी/एसडीएमसी सदस्य गण, शिक्षक मौजूद रहे।