ट्रेन से गिरकर मृत मिले युवक की हुई पहचान कोटा निवासी के रूप में हुई पहचान

बूंदी के कापरेन क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। युवक जोधपुर-इंदोर इंटरसीटी ट्रेन से गिरा गया था। घटना कापरेन रेलवे स्टेशन के पास बोरदा माल रेलवे फाटक के पास हुई थी। युवक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही थी। मृतक की पहचान कोटा निवासी के रूप में हुई है जो अपने दोस्तों के साथ इंदरगढ़ माताजी के दर्शन कर कर वापस लौट रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।कापरेन थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को कोटा-कापरेन रेलवे स्टेशन के पास एक युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी। युवक जोधपुर-इंदौर इंटर सीटी ट्रेन से बोरदा माल रेलवे फाटक के पास ट्रेन से गिरा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक अप लाइन के पास पड़ा हुआ था। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। युवक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई थी। युवक के शव के पास नेल कटर, चाकू व अन्य सामान मिला था। युवक के हाथ पर ऊँ और बी गुदा हुआ था। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी।थानाधिकारी सिंह ने बताया कि युवक की पहचान कोटा किशोरपुरा निवासी बिटटू के रूप में हुई है जो दोस्तों के साथ इंदरगढ़ माताजी के दर्शन कर कर लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई।