बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा राजस्थान विधानसभा में बूंदी के पर्यटन के मुद्दों के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने में ना कामयाब रही सरकार।शर्मा ने बताया कि जिला बूंदी में विगत 5 वर्षों में किन-किन पर्यटन स्थलों में किन-किन कार्यों हेतु कितनी राशि स्वीकृत की गई थी इसका विवरण उन्होंने सदन की मेज पर मांगा था इसके जवाब में सरकार की ओर से संबंधित मंत्री द्वारा कोई संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया गया।शर्मा ने बताया कि पूर्ण भाजपा सरकार द्वारा गत 5 वर्षों में स्वीकृत किए गए 17 करोड़ की अधिक के लागत के विभिन्न बावड़ी,पैनोरमा एवं पुरातत्व विभाग के स्थान पर किए जा रहे हैं जीर्णोदार कार्य का विवरण एवं कौन सा कार्य कितने प्रतिशत पूर्ण हुआ इस संबंध में भी सरकार द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई ।बूंदी शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों सुख महल, बूंदी पर पर्यटन विकास कार्य, 84 खभों की छतरी, बूंदी पर पर्यटन विकास कार्य, श्री बिजासन माता इंदरगढ़, बूंदी पर पर्यटन विकास कार्य, अभयनाथ की बावड़ी, बोहरा जी का कुंड, भावल्दी बावड़ी, मीरा गेट बावड़ी, नागर सागर कुंड, मनोहर बावड़ी, क्लब बावड़ी, अनारकली बावड़ी, पुलिस लाइन की बावड़ी का विकास कार्य, बूंदी बाईपास का सौंदर्य करण, रामगढ़ माल का सौंदर्यकरण एवं विकास कार्य, बूदा जी मीणा पैनोरमा सहित विभिन्न प्रोजेक्ट पूर्व वर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए।शर्मा ने इन कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में भी माननीय मंत्री महोदय से जानकारी लेने का आग्रह किया परंतु विभाग द्वारा इस संबंध में भी कोई जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई गई गुणवत्ता से समझौता न करने के संबंध में भी शर्मा ने अपनी बात सदन में रखी और नाराजगी जाहिर की ।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी जिले की वृंदावती आरटीडीसी होटल का संचालन पुनः शुरू करने की भी की मांग

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा पूर्ण भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए वृंदावती आरटीडीसी होटल का पुनसंचालन शुरू करने के संबंध में भी सरकार से प्रश्न पूछा गया इसके जवाब के उपरांत सरकार द्वारा इसे पुन चालू करने के संबंध में प्रस्तावित योजना बनाने का आश्वासन दिया गया।इसी प्रकार गत 5 वर्षों में आध्यात्मिक अनुभव हेतु केशोरायपाटन जिला बूंदी हेतु भी सरकार द्वारा 17 करोड रुपए की राशि स्वीकृत कर विभिन्न प्रोजेक्ट चालू किए गए हैं।