8 जुलाई को कोटा सीएडी कार्यालय के सामने हजारों संख्या जुटेंगे किसान केशोरायपाटन

नहरों में पानी को लेकर किसानों ने कोटा पत्रकार वार्ता में बताया 

केशोरायपाटन क्षेत्र में पानी को लेकर किसानों द्वारा केशोराय पाटन दो दिन तक आंदोलन किया गया था इसमें प्रतिनिधमंडल ने गिरफ्तारी दी गई प्रशासन द्वारा संभागीय आयुक्त से वार्ता कराई गई थी उसके बाद प्रशासन की तरफ से 8 जुलाई तक बैठक कर किसानों का समाधान का आश्वासन दिया था किसानों द्वारा नहरो में किसानों द्वारा पानी की मांग लगातार की जा रही ।किसान नेता गिराज शर्मा , रूप शंकर सुमन, नवीन शृंगी अन्य किसानों ने पत्रकार वार्ता कर 8 तारीख तक समाधान नहीं होने पर 8 तारीख को सीएडी कार्यालय घेराव करेंगे