कोटा के रानपुर इलाके में एक युवक ने खुद के ही किडनैपिंग की कहानी रच दी। वह घर से बिना बताए गायब हो गया और घरवालों को मैसेज भेजकर दो लाख की फिरौती की मांग भी की। हालांकि मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवक को डिटेन कर घरवालों को सुपुर्द कर दिया है। एसपी अमृता दुहन ने बताया कि 2 जुलाई को जगपुरा निवासी भोजराज गोचर ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा सूरज गोचर घर से बिना बताए कहीं चला गया है। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की और जांच शुरू की। इसी दौरान भोजराज ने पुलिस को जानकारी दी कि सूरज के मोबाइल नंबर से कोई व्यक्ति मैसेज कर फोटो भेज रहा है, जिसमें सूरज का मुंह और हाथ बंधे हुए है और सूरज के अपहरण की बात कही। साथ ही सूरज को छोड़ने की एवज में दो लाख रूपए की मांग की गई है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपहरण की दिशा में जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद सूरज गोचर को जयपुर रेलवे जंक्शन से दस्तयाब किया गया। इसके बाद जब पुलिस ने सूरज गोचर से किडनैपिंग के मामले में पूछताछ कि तो उसके जवाब गोलमोल मिले। इसके बाद पुलिस को सूरज पर शक हुआ। पुलिस ने सूरज से कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। उसने बताया कि सूरज गोचर ने इंस्टाग्राम ऐप पर ऑनलाइन गेम का विज्ञापन देखकर ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया, जिसमें 40,000 रुपए हार गया। ऐसे में उसने घर वालों से रुपए हासिल करने के लिए खुद के अपहरण का प्लान बनाया। इसका आइडिया उसे क्राइम पेट्रोल सीरियल देखते हुए आया। इसके बाद वह कोटा से जयपुर पहुंचा और एक हॉस्टल में रूका। उसने अपने फोन में टाइमर सेट करके अपना मुंह रूमाल से बांधकर हाथ पीछे करते हुए कमरे के बन्द गेट के पास लेटकर अपने आप को किडनैप होना बताने के लिए खुद के फोन से फोटो लेकर अपने घरवालों को भेजे थे।