बीते दिन खबर आ रही थी कि एयरटेल के 37 करोड़ से अधिक यूजर्स का डेटा चोरी कर लिया गया है। मगर आज कंपनी ने इस खबर से इंकार कर दिया है और कह कि ये फर्म का नाम खराब करने की कोशिश है। यहां हम इस विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारत के टॉप टेलीकॉम कंपनी में गिनी जाने वाली कंपनी एयरटेल इन दिनों काफी चर्चा में है। इसका सबसे पहला कारण ये हैं कि कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसके कुछ दिनों बाद ही एक हैकर ने दावा किया कि उसने कंपनी के 37 करोड़ से अधिक यूजर्स का डेटा चुरा लिया है।

मगर एयरटेल ने इस बड़े पैमाने पर हुई डेटा उल्लंघन की रिपोर्ट से इंकार कर दिया है। स्कैमर की मानें तो इससे 375 मिलियन उपयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं, जो भारत में चिंता का विषय बन गई है। आइये जानते है कि एयरटेल का इसके बारे में क्या कहना है।

एयरटेल ने अपने सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्वीट भी किया है-