बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. बांध का जलस्तर 310 RL मीटर पहुंचा. सुबह 6 बजे तक जलस्तर 309.69 RL मीटर था. जो दोपहर 1 बजे तक 310 तक पहुंच गया. ऐसे में 7 घंटे के भीतर 31 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है. बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. WRD की माने तो पानी की आवक धीमी गति से शाम तक जारी रहेगी. इससे पहले खबर सामने आई थी कि बांध का जलस्तर 309. 69 RL मीटर पहुंच गया था. बांध पर 57 MM बारिश दर्ज की गई थी. 24 घंटे में .03 RL मीटर पानी का इजाफा हुआ. बांध में कुल भराव क्षमता का 25.72 प्रतिशत पानी पहुंचा.बीसलपुर बांध में लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. बांध में पांच दिन के पानी की आवक हुई. बांध में 4 घंटे के दौरान 9 सेंटीमीटर पानी आया. आज सुबह 6 से 10 बजे के बीच पानी आया. देवली, टोडारायसिंह और जहाजपुर में अच्छी बारिश हुई. बांध के बहाव क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई. शाम तक बांध में और पानी आने की उम्मीद है. देवली क्षेत्र में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है.  हालांकि त्रिवेणी चलने का इंतजार किया जा रहा है. बांध में एक घंटे के भीतर 13 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई थी. सुबह 10 से 11 बजे के बीच 13 सेंटीमीटर पानी आया था.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं