प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों को ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पीएम ने जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से चूरमा खिलाने की मांग की। इस पर नीरज ने ओलंपिक के बाद पीएम को चूरमा खिलाने का वादा किया। पीएम मोदी ने भारतीय दल से अपने आवास पर बातचीत की, जबकि कुछ एथलीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए, जिनमें ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टार एथलीट नीरज ने प्रधानमंत्री मोदी से वादा किया कि ओलंपिक से लौटने के बाद वह प्रधानमंत्री से मिलने के लिए घर का बना 'चूरमा' लेकर आएंगे। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुझे आपकी मां के हाथ का चूरमा खाना है।' नीरज ने कहा कि वह ओलंपिक से लौटने के बाद हरियाणा में देशी घी का बना चूरमा पीएम को खिलाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने रमिता जिंदल (एयर राइफल शूटिंग), रीतिका हुड्डा (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), निखत जरीन (मुक्केबाजी) आदि जैसे कुछ नए खिलाड़ियों से भी बातचीत की।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं