कोटा. सुल्तानपुर सीएचसी में भी सीबी-नाट मशीन से टीबी रोगियों की जांच हो सकेगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एसएन मीणा की उपस्थिति में यहां मशीन लगाकर इसे चालू कर दिया गया है। इसको चलाने के लिए लेब के समस्त एलटी को एसटीएलएस पवन शर्मा, पुष्पेंद्रसिंह सोलंकी, एसटीएस उत्तम' गोस्वामी ने ट्रेनिंग दी है। सुल्तानपुर में यह जांच सुविधा चालू होने के बाद ब्लॉक के 171 गांवों के मरीज यहां जांच करवाकर उपचार शुरू करवा सकते हैं। सीबी-नाट मशीन एयर कूल्ड है, इसके साथ ही यह मशीन एडवांस नॉन पावर कट है। बीसीएमओ डॉक्टर राजेश सामर ने बताया कि ये मशीन यहां लगने पर अब टीबी रोगियों की जांच का दायरा बढ़ जाएगा। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर श्याम मालव ने बताया कि इस प्रकार की जांच में 3 से 4 हजार रुपए का खर्च आता है। जांच खर्च अधिक होने के कारण टीबी रोगी जांच नहीं करवा पाते थे। सीबी-नाट मशीन लगने के बाद अब टीबी के मरीजों को कोटा नहीं जाना पड़ेगा। इस मशीन से टीबी रोग का पता लगाने के साथ ही ड्रग सेंस्टेविटी का भी पता चल जाएगा। मशीन संचालित करने की लैब प्रभारी मुकेश कराड़, रघुवीर मालव, बुद्धिप्रकाश ने ट्रेनिंग ली है।