कोटा. सांगोद नगर के स्टेट बैंक के समीप बाईपास रोड का नाला बिना ढलान के बनाने से बारिश के दौरान पानी आसपास की दुकानों के आगे भर जाता है। इससे राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। कांग्रेस नेता असरार अहमद ने बताया कि यहां पूर्व विधायक भरतसिंह की पहल पर कई निर्माण कार्य स्वीकृत हुए थे, जिन्हें कांग्रेस सरकार ने शुरू भी कर दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद निर्माण कार्य भी बंद हो गए थे। वहीं राज्य में सरकार का परिवर्तन होने के बाद ठेकेदार ने उसी का फ़ायदा उठाते हुए लापरवाही से यह नाला बिना ढलान के बनवा दिया, जिससे नाले का सारा पानी बीच में ही भरा रहता है। असरार अहमद ने पूर्व में अधिशासी अभियंता दिनेश धाकड़ और उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा को पंचायत समिति की जनसुनवाई में ये शिकायत दी थी, लेकिन संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।