पेट्रोल भरवा कर बिना रुपए दिए भागता हुआ कार चालक।गंगरार थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर देर रात एक घटना हुई। बाहर से आए एक कार सवार ने गाड़ी में पेट्रोल भरवाया और बिना रुपए दिए मौके से कार भगा कर ले गया। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी का हाथ कार में फंस गया लेकिन कार ड्राइवर ने गाड़ी ना रोक कर कर्मचारी को घसीटता हुआ ले गया। इसके कारण कर्मचारी को चोट भी लगी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। घटना 2 जुलाई देर रात 1 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित ने थाने में इसकी एक रिपोर्ट भी दी है।