बूंदी। सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि बूंदी जिले की बावड़ियों के पुनरुत्थान का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन बावड़ियों का पुनरुत्थान हेरिटेज स्वरुप में ही किया जाएगा और इस वर्ष दिसम्बर माह तक पुनरुत्थान का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर पर्यटन मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थीं। उन्होंने कहा कि बूंदी जिले की बावड़ियों के लिए 9 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था और इसकी कार्यकारी एजेंसी के रूप में पुरातत्व संग्रहालय को नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही अधिकारियों का एक दल जाँच के लिए भेजा गया था। इस जाँच में केवल क्लब बावड़ी में कुछ समस्याओं काहोना पाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी बावड़ियों के कार्य प्रगतिरत है। इससे पहले बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य मंत्री ने बूंदी जिले में विगत पांच वर्षों में राज्य योजना मद एवं पर्यटन विकास कोष से विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास के लिए स्वीकृत पर्यटन विकास कार्याे का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत 29 फरवरी 2024 को दी गयी स्वीकृति द्वारा आध्यात्मिक अनुभव केशोरायपाटन, बूंदी के लिए 1737.38 लाख रूपये की राशि का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बून्दी जिले में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की सूचना को सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के बंद होटल, जिनमें वृन्दावती भी सम्मिलित है, को पुनः संचालित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।