गुमशुदा सूरज गोचर से किडनेपिंग की घटना के सम्बन्ध में जांच की गई तो सामने आया कि सूरज गोचर ने इंस्टाग्राम ऐप पर ऑनलाईन गेम का विज्ञापन देखकर ऑनलाईन मंत्री मोल गेम खेलना शुरू किया जिसमें 40,000 रूपये हार जाने पर सूरज ने घर वालों से रूपयें प्राप्त करने का प्लान क्राईम पेट्रोल सीरियल देखते हुए बनाया और कोटा से जयपुर जाकर एक हॉस्टल में रूककर अपने फोन में टाईमर सेट करके अपना मुंह रूमाल से बांधकर हाथ पीछे करते हुए कमरे के बन्द गेट के पास लेटकर अपने आप को किडनेप होना बताने के लिये खुद के फोन से फोटो लेकर अपने परिजनों व्हाट्सअप नम्बर पर फोटो भेज कर चेटिंग करते हुए 2 लाख रूपये फिरौती की मांग की। बाद जांच किडनेपिंग की पूरी कहानी झूठी एवं मनगढन्त होना पाया गया