कोटा शहर के अनंतपुरा तालाब बस्ती निवासी 7वीं कक्षा की छात्रा अर्चना बैरवा ने 1 जुलाई को मोबाइल पर गेम खेलने पर टोकने से नाराज होकर जान दे दी। अर्चना के पिता राधेश्याम बैरवा नल फिटिंग का काम करते हैं। परिजन से पूछताछ में पुलिस को दो दिन बाद यह पता चला कि उसे मां ने मोबाइल चलाने से टोका था। मां बाजार से सब्जी लेकर रात 8 बजे घर पहुंची तो बेटी अर्चना ऊपर कमरे में मोबाइल में गेम खेल रही थी। मां ने तीन-चार बार जोर से आवाज लगाई, लेकिन वह मोबाइल चलाने में इतनी मशगूल थी कि कोई जवाब नहीं दिया। ऊपर कमरे में गई और बेटी को डांटते हुए सिर्फ यह कहा था कि इतनी देर से गेम खेल रही है। 2 जुलाई को स्कूल जाना है, बैग जमा ले और कुछ पढ़ाई कर ले और मोबाइल छीनकर मैं नीचे आ गई थी। बमुश्किल 20-25 मिनट बाद अर्चना को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। ऊपर कमरे में गई तो उसने दरवाजा बंद कर रखा था। खिड़की से देखा तो वह जान दे चुकी थी।