सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने

गुरु वार को पीएचसी बड़ानया गांव का आकस्मिक निरीक्षण कर आगामी 8 और 9 जुलाई को राष्ट्रीय स्तरीय टीम के इंक्वास के तहत होने वाली विजिट के मद्देनजर पीएचसी की व्यवस्थाओं और विजिट के लिए हुई तैयारियो की बारीकी से जांच की। साथ ही इंक्वास के तहत होने वाले निरीक्षण में बिंदुवार तैयारियों की जांच कर पाई गई कमियों को यथासमय दुरुस्त करवाया। पीएचसी पर साफ सफाई को लेकर डॉक्टर सामर ने गहरी नाराजगी जताई और उसे दुरुस्त करने के सख्त आदेश दिए।उंन्होने वहाँ उपस्थित स्टाफ को इंक्वास के निरीक्षण में शतप्रतिशत अंक अर्जित करने के लिए पाबंद किया और इंक्वास में चयनित होने के लिए प्रेरित भी किया।गुरु वार को डॉ सामर ने पी एचसी बढ़ान्यागांव की विजिट कर वहां स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की । उंन्होने बुधवार के निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, निशुल्क दवा जांच, साफ सफाई ,बायोमीडिकल वेस्ट , एवं अन्य सुविधाओं की जांच की ओर पाई कमियों को दुरुस्त करनेओर मौसमी बीमारियों के मद्देनजर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।