मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश
वृद्धा की कान की झुमकियां लूट कर ले गए
11:45 बजे नयापुरा विवेकानंद सर्किल की ओर से आ रही 80 वर्षीय झमकू बाई प्रजापति, छड़ी के सहारे धीरे-धीरे चलती हुई अपने निवास नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड सुलभ कांप्लेक्स के पीछे के लिए आ रही थी, गणेश ट्रेवल्स के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक द्वारा , वृद्धा को रास्ते में रोक कर कहा माताजी आपके घर छोड़ देते हैं, वृद्धा ने यह समझा मिलने वाले होंगे जानते होंगे मुझे इसलिए कह रहे हैं, वह भी उनके साथ बैठ गई, मोटरसाइकिल चला रहे युवक मोटरसाइकिल घर की ओर नहीं ले जाकर प्राचीन चंबल पुलिया की ओर ले गए, वृद्धा ने रोकने की कोशिश की इधर कहां ले जा रहे हो लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया, और पुलिया पर ले जाकर वृद्धा की कान की एक तोले से अधिक सोने की झुमकी छीन कर कान से निकाल ली, साथ ही वृद्धा ने तुलसी की माला के साथ प्लास्टिक के पीले मोति का मंगलसूत्र पहन रखा था, जिसे भी सोने के मोती समझ कर छीन कर ले गए, वृद्धा को धक्का मार कर नीचे गिरा दिया जिससे वृद्धा के हाथ में चोट लगी, 12:00 के लगभग रोती हुई घर पहुंची, और अपने पुत्री और क्षेत्र की महिलाओं के साथ बस स्टैंड चौकी पर पहुंची, जहां नयापुरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह कर भेज दिया गया, महिलाएं रोडवेज बस स्टैंड के कॉर्नर पर स्थित कर्मयोगी सेवा संस्थान के कार्यालय पर पहुंची राजाराम जैन कर्म योगी ने अपने कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे महिलाओं को दिखाएं , जिसमें महिला को दो नकाबपोश युवकों के साथ 11 बजकर 44 मिनट पर मोटरसाइकिल पर बैठ कर जाते हुए देखा गया, कर्मयोगी ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकाल कर महिलाओं को नयापुरा थाना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा