देश में सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से July 2024 में एरिना डीलरशिप पर उपलब्‍ध कारों पर हजारों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार को खरीदने पर कितना कैश डिस्‍काउंट एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

अगर आप July 2024 में मारुति की कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी की एरिना डीलरशिप पर ऑफर की जाने वाली कई कारों पर बेहतरीन डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। मारुति की ओर से किस कार पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Alto K10

मारुति की ओर से ऑल्‍टो के10 पर July 2024 में अधिकतम 63000 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी ऑल्‍टो के10 पर 45 हजार रुपये का Cash Discount, 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के तौर पर 3000 रुपये ऑफर कर रही है।

S-Presso

मारुति की एस प्रेसो कार पर भी July 2024 में अधिकतम 58000 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। July 2024 में 35 हजार रुपये के Cash Discount के साथ ही 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा लिया जा सकता है।