काफी इंतजार के बाद मानसून अपने पूरे रंग में आ गया है। लगभग दो महीने तक पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब देश में झमाझम बारिश वाला दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया था कि देशभर को तय समय से छह दिन पहले ही मॉनसून ने पूरी तरह से कवर कर लिया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यूपी समेत कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्से में बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, बात पिछले 24 घंटे की बात करें तो तटीय और दक्षिणी कर्नाटक, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल, , गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात में बहुत भारी बारिश हुई है जिस वजह से आम जनजीवन पर काफी असर पड़ा है।मौसम विभाग ने अपने अपडेट में आगे बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के अलावा आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, लद्दाख में चार से छह जुलाई, हिमाचल प्रदेश में छह से सात जुलाई, उत्तराखंड में 8, पंजाब में 4, 6 और 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ में चार से छह जुलाई, उत्तर प्रदेश में चार से आठ जुलाई, राजस्थान में पांच और छह जुलाई, मध्य प्रदेश में पांच जुलाई, छत्तीसगढ़ में चार, सात और आठ जुलाई को तेज हवा के साथ बहुत भारी बारिश देखने को मिलने वाली है।