बूंदी।राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के प्राचार्य डॉ. बृजकिशोर शर्मा की पूज्य माताजी स्व. श्रीमती दुर्गा देवी की 12 वीं पुण्यतिथि पर 5 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में पुलिस थाने के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए महाविद्यालय परिवार के कर्मचारी, प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा, रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर, रक्तवीरों आदि कैम्प ऑर्गेनाइजरो ने बूंदी जिला के युवाओं से आग्रह किया है कि आप ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में थाने के पास पहुच कर रक्तदान करें,ताकि गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया मरीजों, एक्सीडेंट मरीजों व जरूरतमंद मरीजों आदि को समय पर ब्लड मिल सके।