CMF Phone 1 स्मार्टफोन भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी इसके स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा रही है। डिस्प्ले और प्रोसेसर के बाद अब कंपनी ने अपकमिंग फोन के कैमरा डिटेल्स शेयर किए हैं। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें Sony का 50MP का लेंस दिया गया है।

नथिंग का सब-ब्रांड 8 जुलाई को CMF Phone 1 लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने अपकमिंग की स्पेसिफिकेशन शेयर कर रही है। डिस्प्ले और चिपसेट के बाद अब अपकमिंग CMF Phone 1 के कैमरा को लेकर डिटेल्स शेयर किए हैं। उम्मीद है कि CMF Phone 1 को भारत में अफोर्डेबल कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

CMF Phone 1 का कैमरा

  • अकमिंग स्मार्टफोन CMF Phone 1 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, इस फोन में Sony 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जाएग। इसका अपर्चर साइज f/1.8 होगा।
  • फोन का प्राइमरी कैमरा Ultra XDR एल्गोरिद्म से लैस है, जो इससे क्लिक हुई इमेज की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को कंट्रोल करता है।
  • फोन का सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है, जिसे लेकर फिलहाल डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। अपकमिंग CMF Phone 1 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और ऑरेंज में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

CMF Phone 1 क्या होंगी खूबियां

डिस्प्ले : CMF Phone 1 की डिस्प्ले स्पेक्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है