राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार सुबह जयपुर में एक आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कृषि मंत्री ने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने से मना किया था. लेकिन मैं सभी पदों से इस्तीफा दे चुका हूं.वही लगातार विपक्ष भी किरोड़ीलाल मीणा के ऐलान को लेकर उन्हें घेर रहा था.ऐसे में विपक्ष के दबाव और लगातार उठते सवालों के बीच किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी इस्तीफा दे दिया है .