कोटा. सांगोद नगर में सर्व हिंदू समाज द्वारा चेतन्य हनुमान मंदिर से गायत्री चौराहे से गांधी चौराहे तक विरोध रैली निकालकर गत दिनों संसद भवन में हिंदू समाज के लिए की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में राहुल गांधी का पुतला जलाया गया। इससे पूर्व सर्व हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि हिंदू समाज ऐसी अर्मायदित बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा,समय आने पर इसका मुह तोड़ जवाब देगा,इससे पूर्व विरोध रैली के साथ गांधी चौराहे पर पहुंचे सर्व हिंदू समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सर्व हिंदू समाज के आव्हान पर विभिन्न समाज के लोग चेतन्य हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए तथा यहां से विरोध रैली निकालते हुए गांधी चौराहे पर पहुंचे,इसके बाद मिनी सचिवालय पहुंचकर राष्टपति के नाम का ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में भारत विरोधी विदेशी षडयंत्रों में लिप्त प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को निशाना बनाकर अपनी पार्टी ओर उसकी विचारधारा को दर्शाते हुए हिंदू विरोधी बयान दिया इसकी सर्व हिंदू समाज के लोग कटु शब्दों में निंदा करते है।इस तरह की बयानबाजी को सर्व हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।गत दिनों संसद में दिए अर्नगल बयान से सर्व हिंदू समाज की भावनाऐं आहत हुई है।बुधवार को बड़ी संख्या में मौजूद सर्व हिंदू समाज के लोगों ने जमकर गांधी चौराहा पर प्रदर्शन किया तथा कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता राहुलगांधी को जमकर कोसा।बाद में आक्रोश समाज के लोगों ने राहुल गांधी का पुतला भी जलाया।