नीति आयोग निर्देशानुसार आशान्चित ब्लॉक पंचायत समिति में कार्यक्रम कल

केशोरायपाटन 

नीति आयोग भारत सरकार से मिले निर्देशानुसार आशान्चित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत दिनांक 04.07.2024 से 30.09.2024 तक आयोजित होने वाले "सम्पूर्णता अभियान" का क्रियान्वयन किया जाना है। ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति के० पाटन में दिनांक 04.07.2024 को प्रातः 11.00 बजे से उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा। जिसमें सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण उपस्थित रहेंगें। अभियान के अन्तर्गत 6 इंडीकेटर सेचुरेट करने की कार्य योजना पर विशेष रणनीति के माध्यम से क्रियान्वयन किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में समस्त सम्मानीय संवाददातागण, मीडिया प्रकोष्ठ के कार्मिक सादर आमंत्रित है।