ऋषि श्रृंग जयंती महोत्सव को लेकर दिया गणपति को आमंत्रण, फोल्डर का किया विमोचन
बूंदी। बुधवार को ऋषि श्रृंग जयंती महोत्सव 2024 के तहत श्रृंग समाज द्वारा प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का विधि विधान से पूजन कर महोत्सव का आमंत्रण दिया गया। इस मौके पर आचार्य अरुण श्रृंगी द्वारा पूजा अर्चना करवा कर महोत्सव के कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन किया गया। इस दौरान महोत्सव के दौरान लगने वाली बोलियों की शुरुआत भी की गई। कार्यक्रम के दौरान श्रृंग पंचायत अध्यक्ष रमाकांत श्रृंगी ने महोत्सव को पूर्ण श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाने की लिए समाज को आवाह्न किया। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष साधना श्रृंगी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजूलता श्रृंगी, जयंती संयोजक रामचरण श्रृंगी, सहसंयोजक सत्यनारायण श्रृंगी, मीडिया प्रभारी नवल किशोर श्रृंगी, चन्द्र प्रकाश जोशी, अशोक श्रृंगी, सुरज प्रकाश श्रृंगी, रामशंकर श्रृंगी, राधेश्याम श्रृंगी, रूपचंद्र श्रृंगी, बलराज श्रृंगी नन्द किशोर, अरुण, शशिकला, गीता, कृष्णा आदि मौजूद रहे।