कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत कोटा में शहरवासी सामूहिक रूप से पौधारोपण के लिए जुटेंगे। 7 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में अनन्तपुरा स्थित लव-कुश वाटिका में अभियान की शुरूआत होगी। अभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सामाजिक संस्थाओं व संगठनों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएम मोदी की इस पहल के तहत शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे लगाने और वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण करने का प्रण किया। बैठक को संबोधित करते हुए उपभोक्ता भंडार चेयरमेन ने हरिकृष्ण बिरला कहा कि हमारे जीवन में मां के महत्व को हम परिभाषित नहीं कर सकते। पीएम मोदी ने जीवन भर हमें मां से मिले प्रेम और स्नेह के बदले भावी पीढ़ी के लिए पौधा लगाने की पहल शुरू की है। इस पुण्य कार्य में सहभागी बन यदि सब एक पौधा भी लगा दें तो आने वाली कई पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित कर देंगे।

 पूर्व महापौर महेश विजय ने कहा कि हमने कुछ दिनों पूर्व ही भीषण गर्मी का दंश झेला है, प्रकृति ने स्वयं ही हमें उसके सरंक्षण की सीख दी है, इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि हम इस अभियान में सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास करें। इस दौरान पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूईया गोस्वामी, देहात जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रेम गोचर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता पचवारिया, देहात अध्यक्ष आशा त्रिवेदी, शिक्षाविद् महेश गुप्ता, कुलदीप माथूर, कुंजबिहारी गौतम सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1.37 करोड रूपए के ऋण स्वीकृत
कोटा । कोटा कर्मचारी सहकारी समिति की बैठक अध्यक्ष डॉ. मीनू बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समिति सचिव विमलचन्द जैन ने बताया कि बैठक में कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला के पुन: माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित होने  समिति पदाधिकारियों द्वारा उनका सम्मान किया गया। बैठक में व्यक्तिगत जमानत पर 8 सदस्यों को 57 लाख व मकान की जमानत पर 3 सदस्यों को 80 लाख रूपए सहित कुल 1.37 करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृत किए गए व 20 नए सदस्यों की सदस्यता स्वीकृत की गई । इस दौरान उपाध्यक्ष रास बिहारी पारीक, सचिव विमलचन्द जैन, महिला संचालक हंसा त्यागी, संचालक सूर्य कान्त शर्मा,  कर्ण सिंह हाडा,  दिनेश पनवाड, मुकुट बिहारी, डॉ. विनोद पकंज, ओम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।