नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में अभी तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। भगदड़ में जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। 102 शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि 19 शवों की अभी भी पहचान नहीं हो सकी है। इनमें से 38 शव अलीगढ़, 34 शव हाथरस, 21 आगरा और 28 एटा लाए गए।मृतकों में एक फिरोजाबाद का है, जबकि आगरा के 16 शामिल हैं। अलीगढ़ के 12, हाथरस के 19, एटा के नौ और कासगंज के नौ लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर का एक, ललितपुर का एक, मथुरा के आठ, संभल का एक, अनूपशहर का एक, बदायूं के छह, पीलीभीत का एक, शहाजहापुर के चार, औरैया के दो और बुलंदशहर के चार लोगों की जान गई है। अन्य प्रदेशों से भी लोग सत्संग में शामिल होने आए थे। फरीदाबाद के तीन, पलवल का एक, राजस्थान का एक और ग्वालियर के भी एक व्यक्ति की इस घटना में मौत हुई है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं