पिपल्दा जागीर सरकारी स्कूल में समर कैम्प जारी केशोरायपाटन
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपल्दा जागीर में विद्यालय बच्चों के लिए सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रभारी महावीर पंकज ने बताया कि राजस्थान सरकार की नवीन पहल पर सात दिन की अलग अलग गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा। प्रथम दिन सोमवार को स्वस्थ दिनचर्या जिसमें विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठना, प्रतिदिन व्यायाम करना, माता-पिता का आशीर्वाद लेना, रोजाना स्कूल जाना, साफ कपड़े पहनना, संतुलित भोजन करना, नुकसान दायक खाद्य पदार्थों से दूर रहना, माता-पिता के काम में हाथ बंटा कर उनकी सेवा करना जैसे नैतिक कार्य करने सिखाए गए। साथ ही अन्य दिन ई-कचरा, ऊर्जा बचाओ, पानी बचाओ, सतत खाद्य प्रणालिया, कचरा कैसे कम करे, सिंगल प्लास्टिक को कहे ना आदि थीमों पर गतिविधियों काआयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों के लिए सेल्फी पॉइंट का भी निर्माण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बालचंद सामरिया ,सत्यनारायण मीणा, प्रियंका नागर ,रेनू कुमारी ,रुची चंद्रा उपस्थित रहे।