कोटा एंकर कोटा के जगपुरा सूर्य नगर इलाके से एक 18 वर्षीय छात्र लापता हो गया,,,,
बीए प्रथम वर्ष का छात्र कोचिंग का कहकर घर से निकला था लेकिन कोचिंग नहीं पहुंचा,,
एक लड़का सूरज गोचर दरा स्टेशन थाना कनवास का निवासी है और कोटा के सूर्यनगर जगपुरा इलाके में निवास करता है,,,
छात्र 2 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे सूर्यनगर जगपुरा से अपनी मोटर साइकिल लेकर बीए प्रथम वर्ष का प्राइवेट फार्म भरने वह उसके पश्चात कोचिंग क्लासेज केशवपुरा के लिए निकला था जिसका दोपहर से ही फोन बंद आ रहा था सूरज ना तो कोचिंग गया ना ही घर पर वापिस आया ,,,
रानपुर थाना पुलिस पूरा मामले की जांच कर रही