कोटा। रेलवे में यात्रियों को डिजिटल तकनीक से मोबाइल टिकटिंग की सुविधा को और विस्तारित किय जा रहा है। इसी कड़ी में यूटीएस मोबाइल एप्प से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बनाई जा रही है। महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में पश्चिम मध्य रेल में तीनों मण्डलों के वाणिज्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप *जून माह 2024 में यूटीएस एप्प से बुक कुल 75 हज़ार 771 टिकटों से 4 लाख 79 हजार 950 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 82 लाख 76 हजार 485 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।*
स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए रेलवे द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प सर्विस शुरू की गई। पश्चिम मध्य रेल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल एप्प की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों के बीच इस एप्प की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है। इस एप्प के माध्यम से जून माह 2024 में मण्डल वाइस जानकारी इस प्रकार है।
जबलपुर मंडल :- यूटीएस मोबाइल एप्प के द्वारा कुल 22,554 बुक टिकट से 2 लाख 34 हजार 463 यात्रियों ने यात्रा की जिससे रेलवे को 29 लाख 50 हज़ार 900 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
भोपाल मंडल :- यूटीएस मोबाइल एप्प के द्वारा कुल 24,039 बुक टिकट से 1 लाख 43 हजार 211 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 29 लाख 16 हजार 210 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
*कोटा मंडल :-* यूटीएस मोबाइल एप्प के द्वारा कुल 29,178 बुक टिकट से 01 लाख 02 हजार 276 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 25 लाख 87 हजार 340 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
रेलवे ने हाल ही में एप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया है जिससे यात्री किसी स्थान से अपना टिकट बुक कर सकता है। इससे सम्बंधित अधिक जानकारी वेबसाइट www.utsonmobile.indianrail.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को काउंटर टिकट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है। इस एप्प पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से संपर्क कर सकते हैं।
रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग एप्प पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।