विकासनगर बालिका विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण 

बूंदी । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रुबीना ने गुलमोहर का पौधा लगाकर किया। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न छायादार वृक्ष लगाए। 

एनएसएस प्रभारी कविता जैन ने बच्चों को पेड़ों का महत्व बताया कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए हमें प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों को सिखाया जाता है कि हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। परंतु बच्चों को पूर्ण रुप से यह सिखाया जाना चाहिए कि हमें प्रति सप्ताह या महीने में एक ना एक पौधा अपने घर के आस-पास जरूर लगाना चाहिए। अगर हम इस बात को तेजी से नहीं सोचेंगे तो हम पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा नहीं कर पाएंगे। शारीरिक शिक्षक जावेद अली ने ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों की वृक्षारोपण में मदद की। इस मौके पर स्कूल के परिसर में नीम, डेक, आम, अशोक, जामुन एवं अन्य छायादार पोधे लगाए गए।