विगत 13 जून को कोटा में आयोजित बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर बूंदी जिले के गांवों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करवाने, केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने तथा गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक जुलाई से ‘आओ गांव चले’ अभियान संचालित किया जा रहा है। लोकसभा ओम बिरला के निर्देश पर जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने अभियान के सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायतवार प्रभारी तथा ग्राम पंचायत के कलस्टर के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए है। इसके अलावा अभियान के तहत किए जा रहे सर्वे के लिए अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को वर्चुअल प्रशिक्षण भी दिया गया है। 

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायतों के सभी गांवों को आंकाक्षी ग्राम मानते हुए विकास के विभिन्न पैरामीटर्स में सुधार करने, केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने, पंचायतों व गांव स्तर तक राजकीय संस्थानों व आधारभूत ढांचे की उपलब्धता एवं आवश्यकताओं की जानकारी लेने, मूलभूत सुविधाओं यथा शिक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं पोषण आदि की निरंतर मॉनिटरिंग से इनका उन्नयन करने व गांव स्तर तक की समस्याओं के समाधान के लिए सर्वे करवाया जा रहा है।  *पंचायत प्रभारी करेंगे जन सुनवाई* उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत प्रभारी समग्र रूप से संबंधित ग्राम पंचायत के प्रभारी होंगे। संबंधित ग्राम का भ्रमण कर निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार ग्राम पंचायत से संबंधित सभी सूचना संकलित कर उपलब्ध कराएंगे। ग्राम पंचायत प्रभारी प्रतिमाह कम से कम 2 बार आवंटित ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे।