Vespa Dragon Edition Scooter स्कूटर बनाने वाली कंपनी Vespa ने ड्रैगन एडिशन स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है। इस स्कूटर के पूरे बॉडी पर एक ड्रैगन बना हुआ है जिसका कलर हरा है। वहीं इसके एमरॉल्ड ग्रीन कलर में लाया गया है जिसकी वजह से देखने में काफी शानदार लग रहा है। आइए जानते हैं कि वेस्पा ड्रैगन एडिशन स्कूटर में क्या कुछ खास दिया गया है।
वेस्पा ने ड्रैगन एडिशन स्कूटर को लॉन्च किया है, जो कंपनी का एक एक्सक्लूसिव, कलेक्टर एडिशन स्कूटर है। इसमें एक ड्रैगन पैटर्न डिजाइन दिया गया है। इस स्कूटर को एमरॉल्ड ग्रीन कलर में लगाया गया है। इसके साथ ही इसके हेडलैम्प के नीचे और इसकी प्रोफाइल पर एक ड्रैगन बना हुआ है। आइए जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या कुछ खास है।
वेस्पा ड्रैगन एडिशन का कैसा हो लुक?
वेस्पा का ड्रैगन एडिशन स्कूटर Vespa के 946 स्कूटर पर बेस्ड है। इसमें दिए गए नए पेंट और डिकल्स के जरिए से दिखने में काफी अलग दिखता है। इसकी पूरी बॉडीवर्क पर हल्का सुनहरा रंग दिया गया है, जो मिररे और टेल रैंक के साथ पहियों में भी देखने के लिए मिलता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में हरे रंग में ड्रैगन का ग्राफिक्स दिया गया है, जो सामने के एप्रन से लेकर साइड पैनल तक बनाया गया है।
स्कूटर में दिए गए हैं ये फीचर्स
वेस्पा ड्रैगन एडिशन स्कूटर के आगे की तरफ कोइन स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है और इसके पीछे की तरफ प्रीलोड मोनेशॉक सेटअप दिया गया है। दोनों टायरों में 220 मिमी डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं, जिसमें एक डुअल चैनल ABS सिस्टम भी मिलता है। इसमें 8-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इंजन की बात करें तो इसमें 150 सीसी इंजन दिया गया है।