कोटा यूनिवर्सिटी का दिशांत समारोह आयोजित 18 छात्रो व 42 छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

कोटा

शहर की कोटा यूनिवर्सिटी में आज दसवां दिशांत समारोह विश्विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने समारोह की अध्यक्षता की इस मौके पर 18 छात्रो व 42 छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय परिसर में फार्मेसी बिल्डिंग,गर्ल्स हॉस्टल,व सिंथेटिक ट्रेक का लोकार्पण किया। इससे पूर्व राज्यपाल के कोटा एयरपोर्ट पर पहुँचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी कर स्वागत किया और पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।बाद में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में कोटा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने राजयपाल का स्वागत किया। उसके बाद यूनिवर्सिटी का प्रतिवेदन पढ़ा गया। साथ ही विश्वविद्यालय की गतिविधियों को विस्तार से बताया गया।