अपकमिंग Note 60 मॉडल नंबर RMX3933 के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि आने वाले स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 432 और 1341 स्कोर किया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 चिपसेट दिया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है।

रियलमी इन दिनों एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। Realme Note 50 को ब्रांड के पहले Note सीरीज फोन के तौर पर कुछ वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसके सक्सेसर लाने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार Realme Note 60 को पेश कर सकती है।

Realme ने अभी तक आने वाले फोन के बारे में विवरण नहीं बताया है, लेकिन Geekbench सर्टिफिकेशन वेबसाइट से इसके कुछ स्पेक्स की डिटेल मिली है।

Realme Note 60 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

अपकमिंग Note 60 मॉडल नंबर RMX3933 के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि आने वाले स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 432 और 1341 स्कोर किया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 चिपसेट दिया जा सकता है।

यही सेम चिपसेट Realme Note 50, Realme C53 और Narzo N53 जैसे फोन्स में भी दिया जाता है। इसमें 6जीबी रैम दी जा सकती है। यह Android 14-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Realme Note 60 के स्पेसिफिकेशन संभावित

Geekbench सर्टिफिकेशन वेबसाइट के साथ-साथ आगामी Realme Note 60 NBTC, TUV और SIRIM सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी दिखाई दिया है, जो Note 60 के कुछ प्रमुख डिटेल बताता है। TUV लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें Realme Note 50 की तरह ही 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

Note 50 में 6.74-इंच LCD HD+ 90Hz डिस्प्ले, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ UniSoC T612 SoC है। इसमें 13MP का मुख्य सेंसर, B&W डेप्थ सेंसर और 5MP का सेल्फी शूटर जैसी खूबियां दी जाती हैं। उम्मीद है कि अपकमिंग फोन कई खूबियों को इसके साथ साझा कर सकता है