प्रो गेमर बनने में आपकी स्किल बहुत मायने रखती है। ऐसे में गेमर्स को बैटल में सीधे कूदने की बजाय सलाह दी जाती है कि वह पहले ट्रेनिंग ग्राउंड पर जमकर अभ्यास करें। ट्रेनिंग ग्राउंड पर प्लेयर्स सभी वाहनों और हथियारों को आजमा सकते हैं। बीजीएमआई में बैटल जीतने के लिए हथियारों का सही से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) एक लोकप्रिय गेम है। इसमें बैटल जीतने के लिए प्लेयर्स को खूब मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन कई बार होता है कि प्लेयर्स कुछ छोटी- छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिनकी वजह से वह बैटल नहीं जीत पाते हैं।
गेमिंग के दौरान अगर कुछ चीजों का ख्याल रखा जाए तो काफी हद तक जीतने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप बीजीएमआई में प्रो गेमर बनना चाहते हैं यहां कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं, जो आपके बहुत काम आ सकती हैं।
अच्छी क्वालिटी के हेडफोन, तगड़े स्पेक्स स्मार्टफोन
बीजीएमआई खेलने के लिए आपके पास पावरफुल प्रोसेसर और जीपीयू से लैस स्मार्टफोन होना चाहिए। ताकि, गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत न आए। अगर किसी ऐसे स्मार्टफोन पर गेमिंग कर रहे हैं जो कम रैम/स्टोरेज और कमजोर प्रोसेसर के साथ आता है तो उसमें आपको तगड़ी गेमिंग मजा नहीं मिल पाएगा। इसके बाद बारी आती है अच्छी क्वालिटी के हेडफोन की। गेमिंग करते वक्त अगर डिस्ट्रब हो रहे हैं तो ऐसे में बैटल जीतना एक मुश्किल टास्क हो जाता है।
स्किल बेहतर करने के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड का करें इस्तेमाल
प्रो गेमर बनने में आपकी स्किल बहुत मायने रखती है। ऐसे में गेमर्स को बैटल में सीधे कूदने की बजाय सलाह दी जाती है कि वह पहले ट्रेनिंग ग्राउंड पर जमकर अभ्यास करें। ट्रेनिंग ग्राउंड पर प्लेयर्स सभी वाहनों और हथियारों को आजमा सकते हैं। साथ ही आप अभ्यास कर सकते हैं कि कैसे गाड़ी पार्क करना, तैरना, गाड़ी चलाना और दूसरी अहम चीजें किस तरह से करनी हैं। असली बैटल में हिस्सा लेने से पहले ट्रेनिंग ग्राउंड पर अभ्यास करना गेमर्स के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
टीम कोऑर्डिनेशन पर करें फोकस
जिस तरह किसी भी युद्ध में विजय हासिल करने के लिए एक मजबूत टीम की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही बीजीएमआई में अपनी टीम के साथ कोऑर्डिनेशन बनाए रखना सबसे जरूरी है। भले ही आपके पास बचने के लिए पर्याप्त हथियार क्यों न हो। तब भी आपको टीम कोऑर्डिनेशन पर फोकस रखना चाहिए। टीम के साथ तालमेल बिठाकर गेमिंग करने से नॉक होने की स्थिति में रिवाइव हो सकते हैं। जबकि टीम से अलग बैटल में उतरना कई बार रिस्की साबित हो जाता है।
फुटस्टेप्स और मूवमेंट्स ट्रैक करें
बैटल जीतने के लिए अपने दुश्मनों का खात्मा करना जरूरी है और इसके लिए प्लेयर्स की परफेक्ट प्लानिंग बहुत मायने रखती है। इसलिए दुश्मन के सामने सीधे न जाएं बल्कि, गेमिंग करते वक्त हमेशा दुश्मनों के फुटस्टेप्स और मूवमेंट्स ट्रैक करें। इससे टार्गेट पर ज्यादा अच्छे से हमला किया जा सकता है।