लाखेरी - सोमवार को लाखेरी उपखंड क्षेत्र के सखावदा ग्राम पंचायत के आधा दर्जन गांव की ग्रामीण महिलाओं ने नाडी-भावपुरा गांव के समीप स्थित पीलिया की बावड़ी के रेलवे नाले में पानी भरने की समस्या को लेकर अडानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाले में पानी भरने की समस्या को लेकर आक्रोशित महिलाओ ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम कैलाश चंद गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। महिलाओ ने ज्ञापन सौप कर एसीसी उद्योग गेट के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि नाडी-भावपुरा के अंडर पास सहित गांवों की सड़क पर होकर अडानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री की खदानों से दिनभर बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहन गुजरते हैं जिसके चलते सड़क सहित अंडर पास की दुर्दशा बिगड़ी हुई है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी अडानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारीयों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर कोटा- दोसा मैगा हाईवे रोड जाम करने की चेतावनी दी।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में इस नाले में दो, तीन फुट तक पानी भर जाता है, जिसके चलते 5 गाँवों के राहगीरों, स्कूल के बच्चो, अध्यापकों को नाले से होकर गुजरने में समस्या का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बरसात के दौरान अंडर पास में पानी भर जाने से स्कूल के बच्चे और पंचायत के 5 गांव के ग्रामीणों को मजबूरन रेलवे लाइन को पार करके आना जाना पड़ता है जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। कई बार गंभीर मरीजों या गर्भवती महिलाओं इलाज के लिए लाखेरी लाने के लिए ग्रामीणों को खाट या पलंग पर लाना पड़ता है। इस अंडर पास से होकर नाडी भावपुरा, बिशनपुरा, देवपुरा, कंवरपुरा और धाकड खेडी सहित पीलिया की बावड़ी पर आने वाले यात्री भी निकलते है।