लाखेरी. कोटा- दौसा मैगा हाईवे पर रविवार देर रात को लुणाबा के समीप एक कार असंतुलित होकर ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार बंबूलो में फंसने से सभी कार सवार लोगो को ज्यादा चोट नही आई तथा सभी लोग सुरक्षित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखेरी से इंदरगढ़ की तरफ जा रही कार असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो घंटे की मशक्कत से कार को खाई से बाहर निकाला। लाखेरी थानाधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि घटना के समय कार में लाखेरी नगर पालिका में कार्यरत नरेगा तकनीकी सहायक रामवीर गुर्जर सहित चार लोग सवार थे। कार सवार लाखेरी से इंदरगढ जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रैक्टर में भी मामूली नुकसान हुआ है, दोनो पक्षों ने मौके पर ही आपस में समझौता कर लिया। किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।