कोटा. राजस्थान क़ृषि विभाग बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर सोमवार को आजाद सेवा फाउन्डेशन संस्थान की ओर से संस्थान के निदेशक डॉ दिनेश मलिक ने 40 किसान महिलाओं को छाते वितरित किए। आजाद सेवा संस्थान के निदेशक डॉ दिनेश मलिक ने बताया की सोमवार को अरण्डखेडा में आजाद एग्रो परिसर में पुर्व मंत्री रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर उनके स्वस्थ होने की कामना की साथ ही आजाद सेवा संस्थान की ओर से अरण्डखेडा के ग्रामीण किसान गरीब परिवार की महिलाओं को खेती कार्य के दौरान बरसात से बचाव को लेकर निशुल्क छाते वितरण किए गए साथ ही महिलाओं को कृषि कार्य में महिलाओं की भागीदारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।