बूंदी। डॉक्टर्स- डे 1 जुलाई की पूर्व संध्या पर रविवार को इंडियन रेडक्रास सोसायटी बूंदी द्वारा रेडक्रास भवन में डॉक्टर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज बूंदी डॉ. गुलाब कंवर तथा अध्यक्षता राजस्थान रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव जगदीश जिंदल रहे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ पी सामर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुलाब कंवर ने कहा कि हम सभी इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने इस महामारी के दौरान एक योद्धा की तरह काम किया है। समाज के प्रति उनके योगदान के लिए जितना सम्मान किया जाए कम है। उन्होंने कहा कि अंगदान एक ऐसा दान है, जो किसी को नया जीवन दे सकता है। अंग दान की मदद से एक इंसान कई लोगों को जीने की वजह बन सकता है। यही वजह है कि इसे महादान भी कहा जाता है। साथ ही इसे लेकर आम लोगों में जागरूकता की भी कमी है। ऐसे में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलना जरूरी है। साथ ही डॉ. गुलाब कंवर ने देहदान करने का संकल्प भी लिया। राजस्थान रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव जगदीश जिंदल ने कहा कि डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने और जीवन प्रत्याशा को बेहतर बनाने के लिए समर्पित होकर काम करते हैं। मानव स्वास्थ्य के प्रति उनका योगदान उम्मीदों से परे है। उन्होंने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा करने में निरंतर अग्रसर रही है। संस्था द्वारा भामाशाहों की मदद से जरूरतमंद को दवाइयां, भोजन, निशुल्क जांच, फ्री एंबुलेंस सुविधा इत्यादि कार्य किया जाता है। सचिव अशोक विजय ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. गुलाब कंवर, ओपी सामर, अभिषेक सनाढ्य, अंजू गुप्ता, अनिल सैनी, बद्री विशाल मुंद्रा, धनराज मधुर, जीएस कुशवाहा, कुलदीप मीना, मनोज जैन, मोबिन अख्तर, प्रियंका उपाध्याय, ऋषि कछावा, आरके तनेजा, एसडी खरीदिया, सुमित राही, टीसी महावर, विजय नायक आदी डॉक्टर्स का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान समिति के वाइस चेयरमैन राजेंद्र रावंका व कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम पारीक, वरिष्ठ सदस्य त्रिलोक चंद जैन एवं ओमप्रकाश जैन मौजूद रहे। संचालन अंशुल भंडारी तथा नंदिनी विजय ने किया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं